400 तो छोड़िए 240 भी लाना हो रहा मुश्किल : बोले तेजस्वी यादव.. तभी तो बार-बार बिहार आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी*

*PATNA :* महागठबंधन की चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद तेजस्वी यादव मंगलवार की शाम पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट से व्हील चेयर पर वह जब बाहर निकले तो मीडिया कर्मियों ने उन्हें घेर लिया और सवाल पूछने लगे। मीडिया के एक-एक सवाल का जवाब तेजस्वी यादव ने दिया। मीडिया कर्मियों ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छपरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि इंडी एलायंस पांचवें फेज का चुनाव हार चुकी है। पीएम मोदी के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब ऐसी बात है तब 13 बार बिहार काहे ला आ रहे हैं.. ? वह अपने घर में बैठें और रिजल्ट का इंतजार करें। प्रधानमंत्री के पास कुछ कहने के लिए नहीं बचा है। मोदी जी यह बात जान चुके हैं कि इंडिया एलायंस सच में 300 का आंकड़ा पार कर चुका है और हमलोग सरकार बनाने जा रहे हैं। 400 तो छोड़ो, उनके लिए 240 सीट भी लाना मुश्किल हो चुका है।
छपरा में पीएम मोदी ने कहा कि हमारा कोई परिवार नहीं है, जनता ही मेरा परिवार है। इस बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरा भी पूरा देश परिवार है। मेरे परिवार का परिवार है। वही, बिहार में चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने जय श्रीराम के नारे लगाये। जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वह नारा लगा रहे हैं ठीक तो है। वह तो सिर्फ नारे लगा रहे हैं लेकिन भगवान राम हमारे साथ हैं। रामजी का आशीर्वाद हमारे साथ है। चिंता की कोई बात नहीं है। मन में मेरे भगवान बसे हैं। हमे अपने कर्म पर विश्वास है। मोदी जी बिहार आते हैं लेकिन काम की बात नहीं करते। पहले लालू-लालू करते थे आज तेजस्वी-तेजस्वी कर रहे हैं।
वही छपरा की चुनावी हिंसा पर उन्होंने कहा कि हमने आज भी अधिकारियों से बात की है। उन्हें कहा है कि जो कुख्यात अपराधी हैं, उनको जल्द पकड़ा जाए। जिन लोगों की मौत हुई है, हम उनके परिजनों के संपर्क में हैं। इस मामले में हम अपडेट ले रहे हैं। उचित समय आने पर इन सबका हिसाब किया जाएगा। लेकिन अभी जो लोग लाखों से हार रहे हैं, उनकी बौखलाहट साफ़ नजर आ रही है। उनकी हार निश्चित है इसलिए ऐसा काम करवाया जा रहा है। हमलोग मृतक के परिजनों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। साथ ही उनकी जो भी आर्थिक मदद होगी, पार्टी करेगी। इस चीज को हम ज्यादा तूल नहीं देना चाहते। जो भगोड़े हैं, उनको जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *