*पूर्णिया-:*_अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक सीएसपी संचालक को गोलियों से छलनी कर दिया, सीएसपी संचालक को कुल 15 गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया !_
- _मृतक की पहचान रसाढ़ गांव निवासी सुभाष कुमार मिश्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक सुभाष कुमार बैंक से पैसे लेकर सीएसपी जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने सीएसपी संचालक का रास्ता रोक लिया और लूटपाट करने लगे, विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू किया, जिस में 15 गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया, और अपराधी भाग निकले !_
_वही वारदात के दौरान सुरक्षा के लिए सीएसपी संचालक के साथ एक कांस्टेबल भी मौजूद था लेकिन वह मुंह देखता रह गया, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई !_
अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस टीम इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में पुलिस के प्रति लोगों में गहरा आक्रोश है।