–मुखिया प्रतिनिधि अब्बास अंसारी ने वार्ड नंबर आठ में खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाया।
—जगदीशपुर पंचायत के लोगों ने मुखिया प्रतिनिधि अब्बास अंसारी का दिया धन्यवाद जताया आभार
नौतन।नौतन के ग्राम पंचायत राज जगदीशपुर के वार्ड नंबर आठ में जले ट्रांसफार्मर को बिजली बिभाग के अधिकारियों व कर्मियों से पहल कर महज चार घंटों में बदलवाया। मुखिया प्रतिनिधि अब्बास अंसारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि वार्ड नंबर 8 एवं 10 में बिजली का सप्लाई करने वाला ट्रांसफार्मर जल गया है। लगभग 400 से अधिक परिवारों के घरों में बिजली नहीं जा रही है। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया था। लोगों की शिकायत पर मुखिया प्रतिनिधि अब्बास स अंसारी ने बिजली विभाग के जेई से बात कर खराब ट्रांसफार्मर को चार घंटों के अंदर बदल नया ट्रांसफार्मर लगाया गया । जिससे लोगों के घर में बिजली सुचारू रूप से चालू हो गई। इधर मुखिया के त्वरित पहल से ग्रामीणों में काफी खुशी है। जगदीशपुर पंचायत के सुरेन्द्र प्रसाद साह,विजय कुमार साह,दिलीप खरवार, जन वितरण प्रणाली के दुकानदार भोला साह सहित पंचायत के लोगों ने मुखिया का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।