नालंदा में लू का कहर, होमगार्ड जवान, शिक्षक और किसान की मौत से हड़कंप*

 

 

*नालंदा* : बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है, लू के कारण नालंदा में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लू के कारण एक पुलिस कर्मी और एक किसान की मौत की खबर है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मृतक होमगार्ड जवान की पहचान सिवान जिले के नौतन थाना में पदस्थापित सुरेंद्र प्रसाद बेन के 54 वर्षीय पुत्र रमेश प्रसाद के तौर पर हुई है। 7वें चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 26 मई की शाम रमेश प्रसाद चुनावी ड्यूटी में सिवान से नालंदा आए थे। जो दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित बियावानी के जेपी इंस्टिट्यूट में ठहरे थे। इनके साथ एक और जवान जनार्दन सिंह भी मूर्छित होकर गिर पड़े जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी चुनावी ड्यूटी में नालंदा आए हुए थे। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लू लगने से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *